भारत में ज्यादातर शहरों में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. जाम की वजह से कई लोग तो अपनी जान भी गंवा चुके हैं लेकिन राजस्थान में इसी ट्रैफिक जाम में एक बच्ची ने बीच सड़क पर ही जन्म ले लिया.
दरअसल एक गर्भवती महिला को भरतपुर में जिस रास्ते अस्पताल ले जाया जा रहा था उस सड़क पर जाम और प्रदर्शन की वजह से उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिली. अस्पताल पहुंचने से पहले ही गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्ची को जन्म दे दिया जिसमें एक शिक्षिका ने मानवता का परिचय देते हुए उसकी मदद की.
जिस रास्ते गर्भवती महिला को अस्पताल जाना था उसी सड़क पर एक टोल कर्मी ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी जिस वजह से जाम लग गया था. जानकारी के मुताविक भरतपुर के गोविंदपुरा गांव की रहने वाली पिंकी देवी अपनी देवरानी के साथ एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए जा रही थी लेकिन वह जाम में फंस गयी और सड़क पर उसने बच्चे को जन्म दे दिया.
इसमें निठार गांव के स्कूल से लौट रही शिक्षिका चित्रलेखा शर्मा ने अपने दुपट्टा और एक ग्रामीण के कपड़े से घेर कर महिला की डिलीवरी कराई.
वहीं इस घटना को लेकर भरतपुर के एएसपी राजेंद्र वर्मा ने कहा कि टोल कर्मियों और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद हो गया था और सूचना थी की ड्राइवर की पिटाई कर दी गयी थी जिससे नाराज लोगों ने जाम लगा दिया था. इसी बीच बच्ची का रास्ते में जन्म हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
ये भी पढ़ें: