scorecardresearch
 

सूखे से जूझ रहे राजस्थान में CM के हेलीपैड पर बहाया गया लाखों लीटर पानी

वसुंधरा राजे मंगलवार को पुष्कर में साव‍ित्री माता मंदिर पर जाने के लिए बनाए गए रोपवे का लोकर्पण करने पहुंची थीं. यहां स्थायी हेलीपैड होने के बावजूद समारोह स्थल के नजदीक एक अस्थायी हेलीपैड बनवाया गया और इस पर तीन दिन में लाखों लीटर पानी बहा दिया गया.

Advertisement
X

एक तरफ राजस्थान के लोग सूखे की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ पुष्कर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर लाखों लीटर साफ पानी बहा दिया गया.

हेलीपैड होने के बावजूद बनवाया गया अस्थायी हेलीपैड
वसुंधरा राजे मंगलवार को पुष्कर में साव‍ित्री माता मंदिर पर जाने के लिए बनाए गए रोप-वे का लोकर्पण करने पहुंची थीं. यहां स्थायी हेलीपैड होने के बावजूद समारोह स्थल के नजदीक एक अस्थायी हेलीपैड बनवाया गया और इस पर तीन दिन में लाखों लीटर पानी बहा दिया गया.

बर्बाद किया गया 6 लाख लीटर पानी
तीन दिन में रोज लगभग 40 पानी के टैंकरों से इस हैलीपैड और आसपास छिड़काव किया गया. एक टैंकर में 5 हजार लीटर पानी आता है, इस लिहाज से लगभग 6 लाख लीटर पानी यहां बर्बाद किया गया. इस बारे में जब हमने मुख्यमंत्री और अजमेर के प्रशासनिक अध‍िकार‍ियों से बात की तो उन्होंने इस मामले पर बोलने से ही इंकार कर दिया.

Advertisement

पानी की बर्बादी पर जब बीजेपी के प्रदेश मंत्री बीरम सिंह रावत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement