scorecardresearch
 

राजस्थान: एक मिनट में जानें हाल

राजस्थान परिवहन निगम की करीब 4500 बसों का संचालन हड़ताल के कारण बंद हो गया है, दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने राज्य के 48 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आगे पढ़ें, प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें...

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजस्थान परिवहन निगम की करीब 4500 बसों का संचालन हड़ताल के कारण बंद हो गया है, दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने राज्य के 48 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आगे पढ़ें, प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें...

1) राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन आधी रात से बंद
केंद्र सरकार के नए सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक के विरोध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का संचालन बुधवार आधी रात के बाद बंद हो गया है.राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संघ के महासचिव धर्मवीर चौधरी ने बताया कि नए विधेयक के विरोध में निगम की बसों के चालक, परिचालक, और वर्कशाप कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं. इस तरह निगम की लगभग 4,500 बसों का संचालन बंद हो गया है.

2) पुलिस चौकी जाने से कतराते हैं पुलिसकर्मी
सवाई माधोपुर शहर स्थित पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी इन दिनों डर के साए में हैं. वह न सिर्फ डर-डरकर ड्यूटी करते हैं बल्कि‍ चौकी के अंदर जाने से भी कतराते हैं. दरअसल बरसों पुरानी पुलिस चौकी की इमारत अब जर्जर हो चुकी है और विभागीय अनदेखी के कारण अब हर वक्त इसकी दीवार गिरने का डर पुलिस वालों को सताता है.

Advertisement

3) सशस्त्र लुटेरों ने दो पुलिसकर्मियों को लूटा
भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में सशस्त्र लुटेरों ने उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से जालौर लौट रहे दो पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों को लूट लिया. घर से गायब हुई दो बालिकाओं की बरामदगी के बाद वापस लौट रहे दो पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के साथ लूटपाट करने के बाद लुटेरे फरार हो गए.

4) राजस्थान में 48 IAS अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर 48 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. बीकानेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, बूंदी और टोंक जिले की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement