scorecardresearch
 

दलितों के गांव में सात घंटे तक चला डकैतों का तांडव

देश को आजाद हुए छह दशक बीत चुके हैं, लेकिन आज भी चंबल के हिस्से में डकैतों का आतंक बदस्तूर कायम है. सरकार और पुलिस मिलकर भी इस आतंक को खत्म नहीं कर पाई हैं.

Advertisement
X
केवल दो डकैतों ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया
केवल दो डकैतों ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया

देश को आजाद हुए छह दशक बीत चुके हैं, लेकिन आज भी चंबल के हिस्से में डकैतों का आतंक बदस्तूर कायम है. सरकार और पुलिस मिलकर भी इस आतंक को खत्म नहीं कर पाई हैं. हाल ही में एक गांव डकैतों के आतंक का शिकार बना, जहां बिलकुल सत्तर के दशक की फिल्मों के अंदाज में डकैतों ने गांव पर हमला किया , लोगों को बेरहमी से मारा और महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार किया. सात घंटे तक चले इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस कहीं दूर-दूर तक नहीं थी.

डकैतों का तांडव
मध्यप्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान के करौली जिले के करणपुर थाने में आने वाला गांव चौडक्या कलां की बहुसंख्यक आबादी दलित है. तीन सौ से ज्यादा आबादी वाले इस गांव में सोमवार, 27 अप्रैल की रात को दो इनामी डकैतों मुकेश उर्फ दीपक गुर्जर और धनीराम उर्फ धांसू गुर्जर ने जमकर तांडव मचाया. घटना के गवाह रामपति चिरंजी ने बताया, 'सोमवार रात करीब 10 बजे डकैत गांव में घुसे. वे सबसे पहले मेरे घर पहुंचे और 50,000 रुपये और एक बकरे की मांग की. इंकार करने पर मुझे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.'

चिरंजी ने बताया कि जब उसका बेटा सुरेश उसे बचाने के लिए आगे आया तो उसकी भी पिटाई की. पड़ोसी बत्तीलाल जाटव ने मदद करनी चाही तो डकैतों ने उसके घर पर भी हमला बोल दिया. इसके बाद पृथ्वी जाटव नाम के व्यक्ति के घर पहुंचे और महिलाओं के साथ बदसलूकी की.

Advertisement

गांव वालों का कहना है कि तकरीबन सात घंटे तक गांव में उनका आतंक फैला रहा. जिसने भी उनका विरोध किया, उसके हाथ-पैर बांध दिए. ग्रामीणों के सामने ही महिलाओं को जबरन उठाकर मकान में ले गए, जहां बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया.

साथी की गोली से ही मारा गया डकैत
जब गांव वालों ने डकैत मुकेश को पकड़ने की कोशिश की तो डकैत धनीराम ने गोलियां चलाईं. गोली उस गांव में रहने वाले पृथ्वी पर चलाई गई थी, लेकिन वह मुकेश को लग गई और वह वहीं ढेर हो गया.

तकरीबन आठ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने धनीराम को गिरफ्तार कर लिया है. धनीराम ने बताया की डकैत उदल सिंह जेल में बंद है, जो मुकेश गुर्जर के परिवार से जुड़ा हुआ है. गवाहों को धमकाने और उन पर दबाव बनाने के लिए मुकेश सक्रिय हुआ था और बाद में डकैत बन गया.

डकैत मुकेश धौलपुर के गांव सबरी का पुरा और धनीराम डोयले का पुरा का रहने वाला है.

डकैतों की पिटाई में गंभीर रूप से घायल दो ग्रामीणों- 60 साल के धौलाराम और 40 साल के बत्ती जाटव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भरतपुर रेंज के आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ, कलेक्टर डॉ. बीएल जाटावत और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो बंदूक और करीब तीन दर्जन जिंदा और पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement
Advertisement