राजस्थान के भरतपुर में एक सरकारी स्कूल में एक छात्र द्वारा छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद वहां बवाल मच गया. छेड़छाड़ की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने स्कूल को बंद कर शिक्षकों को अंदर नहीं घुसने दिया.
मामला रूपवास तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है जहां बीते शनिवार को स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने उसी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल पर धावा बोल दिया.
सरकारी स्कूल में हंगामे की सूचना के बाद प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. गांव वालों के मांग पर अश्लील टिप्पणी करने वाले छात्र को स्कूल से 10 दिन के लिए बाहर कर दिया गया है.
मौके पर पहुंचे रूपवास के मजिस्ट्रेट राजीव शर्मा और प्रखंज शिक्षा अधिकारी सुरेश परमार ने कहा की सूचना मिली थी की स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्रा के बीच झगड़ा हो गया है जिस पर ग्रामीणों ने यहां हंगामा कर दिया. फिलहाल ग्रामीणों को समझा कर छात्र को 10 दिनों के लिए स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: