राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य की खेल नीति प्रक्रियाधीन है और यह मार्च 2013 से पहले बनकर तैयार हो जायेगी.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य स्तरीय पायका (पंचायत युवा क्रीडा एवं खेल अभियान) खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ और राज्य सरकार की तरफ से लंदन ओलम्पिक पदक विजेता खिलाडियों को नकद पुरस्कार राशि वितरित कर रहे थे. उन्होंने 'पायका' खेलों की विधिवत घोषणा की.
गहलोत ने विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुये कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाडियों को जो पुरस्कार राशि दी जा रही है वो उनकी प्रतिभा एवं मेहनत की है. इससे उनकी हौसला अफजाई होगी और आने वाले वक्त में खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा जिला संघों को 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे गांवों एवं पंचायत स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन मिल सके.
मुख्यमंत्री ने लंदन ओलम्पिक के डिस्कस थ्रो में 7वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली एथलीट कृष्णा पूनिया को 21 लाख रुपये का और नौकायन स्पर्धा में भाग लेने वाले संदीप कुमार को 5 लाख रुपये की इनामी राशि के चेक भेंट किये. खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता के तहत 17 जिला मुख्यालयों एवं 6 खंड मुख्यालयों पर स्पोट्स काम्पलेक्स बनाये जा रहे है.
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष शिवचरण माली ने कहा कि खेलों एवं खिलाडियों को आगे बढाने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास ऐतिहासक है. उन्होंने कहा कि कामनवेल्थ खेलों में भाग लेने वाले 22 खिलाडियों को राज्य सरकार की ओर से तैयारी के लिये एक-एक लाख रुपये दिये गये.
उन्होंने कहा कि पायका के तहत ब्लाक जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं से प्रदश में स्कूली स्तर पर खिलाडी तैयार होंगे, जो आगे जाकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.