राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर जिले में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने फलौदी में फल सब्जी मण्डी तथा महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास तथा देचू के निकट गुमानपुरा में 220 केबी ग्रिड के सब स्टेशन का लोकार्पण किया.
प्रसारण निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस सब स्टेशन के निर्माण पर लगभग पौने दो सौ करोड रुपये खर्च हुये हैं, जिनमें से 128 करोड रुपये 220 केवी एवं 132 केवी विद्युत लाइनों पर तथा 46 करोड रुपये विद्युत ग्रिड स्टेशन पर खर्च हुये.
इस परियोजना से रामगढ तापीय विद्युत गृह से उत्पादित विद्युत उर्जा, सौर उर्जा एवं पवन उर्जा को प्रसारण तंत्र में निस्तारण करने में सहायता मिलेगी.