भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रतिबंधित इलाकों में एक के बाद एक करके 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें सात पाकिस्तानी नागरिक हैं.
बाड़मेर सीआईडीसीबी इंस्पेक्टर अली मोहम्मद के अनुसार चार पाकिस्तानी नागरिक कोनरा में रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे. इसी तरह गडरारोड पुलिस ने तीन पाकिस्तानी बुजुर्गों को गिरफ्तार किया. इनकी उम्र ज्यादा होने की वजह से इन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया है. ये दोनों बांडासर में रिश्तेदार के यहां रुके थे. सभी पाकिस्तानी नागरिकों को पूछताछ के लिए बाड़मेर लाया गया. सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं.
सभी के पास पाकिस्तानी वीजा
इन सातों लोगों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है और वीजा लेकर भारत आए थे. एनएच-15 के पश्चिम में क्षेत्र को अधिसूचित कर रखा है. यहां बिना इजाजत कोई बाहरी नागरिक प्रवेश नहीं कर सकता है और ये लोग बिना अनुमति के एनएच-15 के पश्चिम में अपने रिश्तेदारो के यहां चले गए थे.
पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी नागरिकों के पकड़े जाने की बढ़ रही घटनाओं ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. प्रतिबंधित इलाके में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों के बाद सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
खास बात ये है कि पिछले महीने ही वीजा लेकर आया पाकिस्तानी जासूस नंदू महराज और उसके दो भारतीय रिश्तेदार जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. इन्हें आईएसआई ने रिश्तेदारी की आड़ में वीजा पर भारत जाकर जासूसी करने के लिए ट्रेंड कर रखा था. लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां कड़ाई से पूछताछ में लगी हैं.