scorecardresearch
 

REET पेपर लीक केसः प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल

राजस्थान के सबसे बड़े परीक्षा का पेपर लीक मामले में छात्र जहां परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं सरकार ने HC में कैविएट दायर किया है.

Advertisement
X
परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते परीक्षार्थी
परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते परीक्षार्थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 से ज्यादा सरकारी अधिकारी, कर्मचारी गिरफ्तार व सस्पेंड
  • पेपर लीक का मास्टरमाइंड बत्तीलाल निकला कांग्रेस का नेता
  • परीक्षा रद्द होने के डर से सरकार ने दायर किया HC में कैविएट

एक बार फिर से राजस्थान के 16 लाख छात्रों के साथ धोखा हुआ है. अभी सब इंस्पेक्टर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला चल ही रहा था कि राजस्थान के सबसे बड़ी परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET का पेपर भी बाजार में आउट हो गया. पेपर लीक मामले में अधिकारी समेत 20 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं जबकि 100 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

राज्य सरकार ने परीक्षा लीक होने से रोकने के लिए सुबह 6 बजे से पूरे राजस्थान में नेट बंद कर रखा था मगर उसके पहले ही लोगों के मोबाइल पर प्रश्न पत्र आ गया. REET परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं. पुलिस ने शहीद स्मारक खाली करवा लिया है. हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि यह परीक्षा रद्द की जाए और फिर से कराई जाए.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी शहीद स्मारक जयपुर पहुंच लाठीचार्ज के खिलाफ धरने में शामिल हुए हैं. मीणा ने कहा है कि शहीद स्मारक जयपुर में लोकतांत्रिक तरीके से धरने पर बैठे प्रदेश के युवाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ जायज मांगों को लेकर रात्रि धरने पर बैठा हूं. आज की रात प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बीच में ही गुजारेंगे.

Advertisement
धरने में शामिल हैं किरोड़ीलाल मीणा
धरने में शामिल हैं किरोड़ीलाल मीणा

अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने दावा किया था कि उसने उन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी, जिसमें राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह से इस्तीफे की मांग

इस बीच बीजेपी ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सरकार पर REET परीक्षा ठीक से आयोजित करने में विफल रहने का आरोप लगाया. छात्र नेता उपेन यादव का कहना है कि सुबह से ही पुलिस वाले बैठे हैं वह प्रदर्शन करना चाहते थे मगर सरकार रोकना चाह रही है.

इसे भी क्लिक करें --- राजस्थान: REET एग्‍जाम सेंटर पर काटे गए छात्राओं के फुल बाजू कपड़े, पुलिस से उलझे परीक्षार्थी

अपनी असफलता ढकने के लिए सरकार अब परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के खिलाफ दमनकारी रवैये पर उतारू हो गई है. ये पुलिसकर्मी पेपर लीक होने से बचा नहीं पाए लेकिन पेपर लिक के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गिरफ़्तार कर जेल में डाल रहे हैं. घरों के बाहर पुलिस का पहरा है. अगर इतना मजबूत पहरा प्रश्नपत्र के लिए लगाते तो  तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता.

Advertisement

राजस्थान में अब तक 100 से ज्यादा लोग REET परीक्षा में धांधली में गिरफ्तार हो चुके हैं मगर यह पता नहीं लग सका है कि परीक्षा से तीन घंटे पहले पेपर कैसे लोगों के मोबाइल में पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक लिक का जो मास्टरमाइंड सामने आया है उसका नाम है बत्तीलाल मीणा.

शिक्षा मंत्री का करीबी है मास्टरमाइंड

बत्तीलाल मीणा कांग्रेस का नेता है और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ उसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. 26 सितंबर को REET की परीक्षा थी और 25 सितंबर को कांग्रेस के नेताओं के साथ दफ्तर में घूम रहा था मगर अब पुलिस को नहीं मिल रहा है. ऐसे में नाराज छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें भगा रही है.

पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान सरकार के दो प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट यानी एडीएम, दो पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, एक जिला शिक्षा अधिकारी समेत 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और टीचर पेपर लीक के मामले में गिरफ़्तार हो चुके हैं और सस्पेंड भी हो गए हैं, मगर सरकार को पता नहीं चल पा रहा है कि पेपर कैसे लीक हुआ.

सरकार ने वादा किया था कि हम प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मुफ्त में बसें भेजेंगे. सब इंस्पेक्टर के परीक्षा के दौरान जो मारामारी हुई उसके बाद राजस्थान सरकार के सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी बस के इंतजाम में लगे रहे और पेपर आउट हो गया.

Advertisement

प्रश्नपत्र ला रहे ट्रक के ड्राइवर की मौत

REET परीक्षा का प्रश्नपत्र लेकर जा रहा ट्रक का जयपुर दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. ड्राइवर की मृत्यु हो गई और तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची. इस बीच कहा जा रहा है कि कई पेपर के सेल खुल चुके थे. बस के इंतजाम को ही परीक्षा का इंतजाम मान रही राजस्थान की सरकार ने अपनी पीठ थपथपाना भी शुरू कर दिया था. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक बता रहे थे और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इसे देश का सबसे बड़ा आयोजन रीटोत्सव बता रहे थे तभी राजस्थान पुलिस के दो जवानों के पास REET के प्रश्नपत्र में मिल गए. अब कह रहे हैं कि पुलिस जांच कर रही है.

एक अदद नौकरी के लिए बेरोजगारी की हालत यह है कि परीक्षा में चोरी के लिए चार-चार, पांच-पांच लाख में छात्रों ने ब्लूटूथ लगा चप्पल खरीद लिया ताकि नकल कर सकें. चप्पल बनाने वाले जब पकड़े गए तो उन्होंने बताया कि 4 करोड़ का नकल का आने वाला चप्पल वह बेच चुके हैं. अब आप समझ सकते हैं कि यह परीक्षा कितनी साफ सुथरी हुई होगी. विपक्ष इस पूरे मसले की जांच के बात कह रहा है.

राजस्थान में अब तक के बड़े मामले
परीक्षा साफ सुथरी हो इसके लिए छात्रों को 700 किलोमीटर तक दौड़ाया और बाजार में पेपर आ गया. राजस्थान में पेपर आउट होना एक परंपरा सी बन गई है. पिछले कुछ सालों में पेपर लीक के बड़े मामले.

Advertisement

1. जुलाई 2014 में RAS भर्ती की परीक्षा हुई और अगले दिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो गई.

2. एलडीसी भर्ती परीक्षा दिसंबर 2015 पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई.

3. 15 हजार पदों के लिए हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 मार्च 2018 को  पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई.

4. 8000 पदों पर होने वाले पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से 2019 में रद्द करनी पड़ी.

5. 7000 पदों के लिए होने वाली लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई.

6. जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन को भी हटाना पड़ा.

7. अब 8000 पदों के लिए हुई सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक होने के बाद छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

लाखों की संख्या में छात्र अपना घर बार छोड़कर किसी तरह से गुजर बसर कर परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा देकर आते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. अब राजस्थान सरकार को लगने लगा है कि कोर्ट इस परीक्षा को रद्द कर सकती है इसलिए राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर और जोधपुर दोनों जगह कैविएट दायर की है कि सरकार का पक्ष जाने बिना REET की परीक्षा रद्द न की जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement