राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्टेशन पर उस वक्त कोहराम मच गया जब एक साथ पांच लोग हावडा से चलने वाली द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन से कट गए. इस ट्रेन हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई. रक्षाबंधन की वजह से स्टेशन पर इतनी भीड़ थी की पैर रखने की जगह नहीं थी. घटना की सूचना मिलने के साथ ही रेलवे प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस एंव जिला प्रशासन मौके पर पहुंचें और पांचों शवों को जिला अस्पताल की र्मोचरी में रखवाया. पांचों मृतको की शिनाख्त हो चुकी है.
ऐसे हुआ हादसा
रक्षाबन्धन का त्यौहार नजदीक होने के कारण इन दिनों ट्रेनों में इतनी भीड़ चल रही है कि ट्रेनों में उतरने और चढ़ने वालों की भीड़ रेलवे पुलिस भी नियंत्रित नहीं कर पा रही है. इसी दौरान जयपुर से चलकर बयाना जानें वाली जयपुर बयाना ट्रेन जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंची तो ट्रेन में बैठनें वालों से लेकर उतरनें वाले यात्रियों की भीड़ लग गई. भीड़ से बचने के लिए इस दौरान कुछ लोग प्लेटर्फोम पर उतरनें की बजाय दुसरी तरफ उतर गए. रेलवे लाईन क्रॉस कर ही रहे थे कि अचानक हावडा से द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन आ गई. देखते ही देखते कई लोग सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए.
4 लोगों की मौके पर और1 की इलाज के दौरान हुई मौत
ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक 14 वर्षीय किशोर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के दौरान पांच लोगों की मौत के साथ ही दो तीन अन्य लोगों को भी चोट आई है. जिसमें से एक युवक के अधिक चोट लगने से वो भी बुरी तरह से घायल है. घटना की सुचना मिलने साथ ही रेलवे प्रशासन , आरपीएफ, जीआरपी सहित पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचें. मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की र्मोचरी में रखवाया. इसमें से दो मृतको की शिनाख्त करौली जिला निवासी 19 वर्षीय कमल मीणा 14 वर्सिय भुपेश और एक की शिनाख्त श्योपुर निवासी 35 वर्षीय मानसिंह के रुप में हुई है जबकि दो अन्य सवाईमाधोपुर के ही रहनेवाले हैं.
एसपी मामनसिंह ने बताया कि जयपुर से चलकर बयाना जानें वाली जयपुर बयाना ट्रेन जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेषन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची तो ट्रेन में बैठनें वालों से लेकर उतरनें वाले यात्रीयों की भीड लग गई. इस दौरान कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर उतरनें की बजाय दुसरी तरफ उतर गए. रेलवे लाईन क्रॉस कर ही रहे थे की अचानक हावडा से द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन आ गई और देखते ही देखते कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए.