scorecardresearch
 

'पद्मावती' पर विवाद जारी, अब सड़कों पर उतरीं राजपूत महिलाएं

संजय लीली भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है. अब राजस्थान की महिलाओं ने भी विरोध जताना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
पद्मावती फिल्म का विरोध करतीं महिलाएं
पद्मावती फिल्म का विरोध करतीं महिलाएं

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में फिल्म पद्मावती के विरोध में अब राजपूत महिलाएं भी बाहर निकल आई हैं. आज जयपुर में करीब 200 राजपूत महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

घूमर पर आपत्त‍ि

इन राजपूत महिलाओं ने संजय लीला भंसाली को चेतावनी दी कि अगर बिना राजपूतों को दिखाए फिल्म रिलीज हुई तो खैर नहीं है. इन क्षत्राणी महिलाओं का आरोप था कि जिस तरह से फिल्म में रानी पद्मावती को घूमर नृत्य करते दिखाया गया है, वो ठीक नहीं है. इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण न तो राजपूती ड्रेस में हैं और न ही राजपूती विरांगना की तरह दिख रही है. इसलिए इस फिल्म को पहले राजपूत समाज को दिखाया जाए और उसके बाद ही फिल्म रिलीज हो.

Advertisement

इनका आरोप है कि ट्रेलर में ही जो दिखाया गया है, वो सही  नहीं दिख रहा है. इनका आरोप है कि राजपूती ड्रेस में महिलाओं के हाथ-पैर नहीं दिखते हैं और रानियां सबके सामने नृत्य नहीं करती थीं. महिलाओं का नेतृत्व कर रहीं राजपूत महासभा की मनीषा सिंह ने कहा कि फिल्म को हम किसी भी सूरत में मौजूदा स्वरूप में रिलीज नहीं होने देंगे.

पूर्व राजकुमारी भी नाराज

इस बीच जयपुर समेत कई पूर्व राज घरानों ने भी इस फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल दिया है.जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी का कहना है कि ये हमारे लिए भावनाओं का सवाल है. पद्मावती हमारे लिए देवी की तरह हैं और उन्हें घूमर करते हुए हम नहीं देखना चाहते हैं.

इनका आरोप है कि संजय लीला भंसाली में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में कहा था कि फिल्म पूरी होने पर समाज के लोगों को दिखाएंगे. लेकिन वो अपने वादे से पीछे हट रहे हैं और फिल्म के प्रचार के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

भंसाली के सपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री

सियासी पचड़े में फंसी पद्मावती के खिलाफ कई बड़े राजनेता मैदान में उतर आए हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से संजय लीला भंसाली को मजबूत सपोर्ट मिला है. सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री के पांच संगठनों ने बैठक कर कहा कि सरकार को पद्मावती की रिलीज के लिए सुरक्षित माहौल देना चाहिए. भंसाली को मिल रही धमकियों और पद्मावती पर विरोध के खिलाफ मनोरंजन जगत के पांच संगठन 16 नवंबर को 15 मिनट के लिए शूटिंग पर रोक लगाकर अपना विरोध जाहिर करेंगे. उससे पहले दीपिका ने कई सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

सफाई दे चुके हैं भंसाली

बता दें कि पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद था जिस पर मेकर्स की ओर से सफाई आ चुकी है. भंसाली ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक बार फिर कहा कि फिल्म में इस तरह का कोई सीक्वेंस नहीं है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है.

Advertisement
Advertisement