scorecardresearch
 

पद्मावती का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना का हंगामा, मॉल में की तोड़-फोड़

कोटा के आकाश मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाए जाने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता मॉल में घुस गए और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वहीं गुंडागर्दी के इस मामले पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
फिल्म पद्मावती में दीपिका
फिल्म पद्मावती में दीपिका

फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि राजस्थान के एक सिनेमा हॉल में फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना ने उस मॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. कोटा के आकाश मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाए जाने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता मॉल में घुस गए और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वहीं गुंडागर्दी के इस मामले पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विरोध के नाम पर कानून हाथ में लेने की मंजूरी नहीं

राजस्थान के गृह मंत्री के मुताबिक लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का हक है. अगर विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तौर पर होता है, तो किसी को इस पर एतराज नहीं होगा. लेकिन अगर विरोध प्रदर्शन के नाम पर कानून तोड़ा जाएगा, तो ऐसे लोगों को सजा भी दी जाएगी.

Advertisement

सिनेमाघरों को आग लगाने की धमकी

कोटा के आकाश मॉल में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने सिनेमा हॉल के कांच तोड़ दिए और गमले उठाकर तोड़ दिए. इससे पहले सभी समाज के प्रतिनिधियों ने फिल्म के विरोध में सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रट तक विशाल रैली निकाली. रैली में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया. रैली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसभा का रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्व समाज के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने कहा कि रुपयों के लालच में निर्माता संजय भंसाली ने रानी पदमावती की गलत तस्वीर पेश की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन किया जाता है, तो सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी.

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' पर लगातार रोक लगाने की मांग जारी है. फिल्म की शूटिंग के दौरान भी करणी सेना ने सेट पर हंगामा किया था और भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी. जयपुर में राजपूत समुदाय के सदस्य भई फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सफाई दे चुके हैं भंसाली

बता दें कि पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद था, जिस पर मेकर्स की ओर से सफाई आ चुकी है. भंसाली ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक बार फिर कहा कि फिल्म में इस तरह का कोई सीक्वेंस नहीं है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है.

Advertisement
Advertisement