फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि राजस्थान के एक सिनेमा हॉल में फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना ने उस मॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. कोटा के आकाश मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाए जाने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता मॉल में घुस गए और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वहीं गुंडागर्दी के इस मामले पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Karni Sena vandalised Aakash Mall in Kota protesting Padmavati's trailer being shown at the Cinema Hall #Rajasthan (NOTE: Strong language) pic.twitter.com/web5T0ewtC
— ANI (@ANI) 14 November 2017
विरोध के नाम पर कानून हाथ में लेने की मंजूरी नहीं
राजस्थान के गृह मंत्री के मुताबिक लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का हक है. अगर विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तौर पर होता है, तो किसी को इस पर एतराज नहीं होगा. लेकिन अगर विरोध प्रदर्शन के नाम पर कानून तोड़ा जाएगा, तो ऐसे लोगों को सजा भी दी जाएगी.
In a democracy everyone has right to protest. If they protest democratically, no one will have an objection. If they take law in their hands, then they will be punishable under law. I have been told that 8 people have been arrested: Gulab Chand Kataria, #Rajasthan Home Minister pic.twitter.com/OZQ7otawpa
— ANI (@ANI) 14 November 2017
सिनेमाघरों को आग लगाने की धमकी
कोटा के आकाश मॉल में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने सिनेमा हॉल के कांच तोड़ दिए और गमले उठाकर तोड़ दिए. इससे पहले सभी समाज के प्रतिनिधियों ने फिल्म के विरोध में सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रट तक विशाल रैली निकाली. रैली में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया. रैली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसभा का रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्व समाज के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने कहा कि रुपयों के लालच में निर्माता संजय भंसाली ने रानी पदमावती की गलत तस्वीर पेश की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन किया जाता है, तो सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी.

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' पर लगातार रोक लगाने की मांग जारी है. फिल्म की शूटिंग के दौरान भी करणी सेना ने सेट पर हंगामा किया था और भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी. जयपुर में राजपूत समुदाय के सदस्य भई फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
#Rajasthan: Members of the Rajput community hold protest against film 'Padmavati', in #Jaipur pic.twitter.com/i55hxR77ZF
— ANI (@ANI) 14 November 2017
सफाई दे चुके हैं भंसाली
बता दें कि पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद था, जिस पर मेकर्स की ओर से सफाई आ चुकी है. भंसाली ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक बार फिर कहा कि फिल्म में इस तरह का कोई सीक्वेंस नहीं है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है.