scorecardresearch
 

राजस्थान: रामगंज के बुजुर्गों को कोरोना से बचाने की कवायद, सुरक्षित जगह होंगे शिफ्ट

राजस्थान सरकार ने रामगंज में रहने वाले बुजुर्गों को पहचान करके वहां से निकालने का फैसला किया है. संक्रमण का फैलाव यहां तेजी से हो रहा है, ऐसे में आसानी से बुजुर्ग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. उन्हें बचाने के लिए सरकार यह फैसला कर रही है.

Advertisement
X
रामगंज में अचानक से बढ़े थे कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
रामगंज में अचानक से बढ़े थे कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

  • कंटेनमेंट जोन से बुजुर्गों को बाहर निकालने की तैयारी
  • संक्रमण की चपेट में आसानी से आ सकते हैं बुजुर्ग

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 2,185 लोग कोरोना संक्रण के शिकार को चुके हैं. राजस्थान सरकार ने जयपुर के रामगंज इलाके के लिए योजना बनाई है कि 60 वर्ष अधिकर उम्र के लोगों को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाएगा, जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके.

रामगंज में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य सरकार बुजुर्गों को बचाने के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. राजस्थान सरकार ने योजना बनाई है कि रामंगज में रहने वाले बुजुर्ग लोगों की पहचान करके उन्हें इस कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाएगा. बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है इसलिए लिए सरकार की कोशिश है बुजुर्गों को संक्रमण के हॉटस्पॉट बने इलाकों से बाहर किया जाए.

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले बुजुर्गों की पहचान हो चुकी है. सोमवार से बुजुर्गों को इस इलाके से निकाला जाएगा, उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा. प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत कितना इलाज बीते 4 वर्षों में कराया गया है, इसका भी ब्योरा जुटाया जा रहा है. विभाग यह जानने की कोशिश कर रहा है कि संबंधित व्यक्ति को किडनी, सांस, हाइपरटेंशन या डायबिटीज जैसी बीमारी तो नहीं है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रामगंज इलाके में 60 से 69 के बीच की उम्र के 6366 लोग रहते हैं. 70 से 79 के बीच के बीच के 2866 लोग रहते हैं. 80 से 89 आयुवर्ग के 794 लोग और 90 से 100 की उम्र के 114 बुजुर्ग रहते हैं. कुल 10,140 बुजुर्ग इस इलाके में रहते हैं.

रामगंज बना सरकार के लिए सिरदर्द

जयपुर का रामगंज राजस्थान सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. राज्य सरकार ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है लेकिन फिर भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार इस इलाके में फंसे बुजुर्गों को बाहर निकालना चाहती है, क्योंकि संक्रमण का खतरा उन पर सबसे ज्यादा मंडरा रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान में अब तक 2,185 लोग कोरोना संक्रमित

राजस्थान में कोरना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,185 हो गई है. रविवार को कुल 102 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में से 16 जयपुर के हैं. रामगंज से भी 6 केस सामने आए हैं. संक्रमण के चलते राजस्थान में 33 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement