राजस्थान के चूरू जिले (Churu district of Rajasthan) में खाकी वर्दी एक प्रसूता के लिए मसीहा बन गई. यहां रात के ढाई बजे बंद रेलवे फाटक पर प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को पुलिस के तीन जवानों ने न सिर्फ बंद फाटक से रेलवे लाइन पार करवाई, बल्कि उसे पुलिस गश्त की गाड़ी से रात ढाई बजे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही जीप में डिलीवरी हो गई.
यह मामला उस समय का है, जब सदर थाने के एएसआई मनीराम थाने के दो कांस्टेबल जितेंद्र और इंद्राज के साथ रात्रि गश्त पर थे, तभी शहर के ओम कॉलोनी फाटक के पास उन्हें प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला की आवाज सुनाई दी.
महिला की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिस के जवान
बंद रेलवे फाटक के उस पार जाकर पुलिस के जवानों ने जानकारी ली और बिना देर किए महिला को पहले रेलवे लाइन पार करवाई. इसके बाद उसे थाने की जीप से अस्पताल ले जाने लगे. महिला का इस दौरान जीप में ही प्रसव हो गया. पुलिस ने तत्काल महिला को मातृ व शिशु अस्पताल पहुंचाया, जहां ओम कॉलोनी निवासी पूजा ने दूसरे जुड़वां शिशु को जन्म दिया. दरअसल, प्रसूता को परिजन ओम कॉलोनी से बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन ओम कॉलोनी का फाटक बंद था.
अनहोनी का था डर
बहरहाल अस्पताल में जच्चा और जुड़वा बच्चे तीनों स्वस्थ हैं. पुलिस के इन जवानों की अब तारीफ हो रही है. अगर वक्त रहते प्रसूता को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसके लिए खतरा हो सकता था. डीएसपी ममता सारस्वत ने बताया कि इंद्राज, जितेंद्र व मनीराम हेड कांस्टेबल को मानवीयता के लिए पुरस्कार दिया जाएगा.
रिपोर्ट: विजय चौहान