scorecardresearch
 

Bharti Singh pregnancy: नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं भारती सिंह, बताया कैसा है रुटीन, C-Section होने से लग रहा डर

जब भी दोनों मुंबई में स्पॉट होते हैं तो पैपराजी और फैन्स उनसे प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में पूछते हैं. भारती सिंह हमेशा से ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी वोकल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने बताया कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रख रही हैं.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती सिंह जल्द बनने वाली हैं मां
  • सी-सेक्शन से डर रही हैं कॉमेडियन

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के जल्द किलकारी गूंजने वाली है. दोनों ही बेबी का इस साल स्वागत करेंगे. कुछ हफ्तों तक तो कपल ने अपने फैन्स से यह बात छिपाकर रखी, लेकिन बाद में एक पोस्ट के जरिए दोनों ने यह खुशखबरी दी. जब भी दोनों मुंबई में स्पॉट होते हैं तो पैपराजी और फैन्स उनसे प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में पूछते हैं. भारती सिंह हमेशा से ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी वोकल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने बताया कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रख रही हैं. 

भारती को लगता है सिजेरियन से डर
भारती सिंह हेल्दी डाइट लेने के साथ काफी न्यूट्रीशियनल आइटम्स ले रही हैं. इसके साथ ही भारती सिंह रोज एक्सरसाइज कर रही हैं, जिससे डिलीवरी में कोई दिक्कत न आएं. बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में भारती सिंह ने कहा, "मैं नॉर्मल डिलीवरी चाहती हूं. सिजेरियन से मैं थोड़ी डरी हुई हूं. मैंने सुना है कि इसमें काफी दर्द होता है. मैं एक वर्किंग मां हूं और मैं किसी भी तरह के कॉम्प्लीकेशन्स नहीं देखना चाहती."

भारती ने आगे कहा कि मैं रोज वर्कआउट कर रही हूं. डॉक्टर मुझे जो करने के लिए कह रहे हैं, वह सभी कुछ कर रही हूं, जिससे मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो. योग के साथ एक घंटा वॉक कर रही हैं. सी-सेक्शन मैं पूरी तरह से अवॉइड करना चाहती हूं. 

Advertisement

Bharti Singh weight loss: भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, इस खास डाइट को किया फॉलो

हम सभी जानते हैं कि कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी से पहली वजन कम करना शुरू कर दिया था. भारती ने करीब 15 किलो वजन कम किया था. फिटनेस को लेकर भारती काफी सतर्क रहने लगी हैं. भारती में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था. भारती का ट्रांसफॉर्मेशन देखने योग्य रहा है. डिलीवरी से पहले भारती अपने वर्क कमिट्मेंट्स को पूरा करने में काफी व्यस्त हैं. 

 

Advertisement
Advertisement