गुड़गांव के मानेसर में रहने वाली एक युवती (35) ने तीन लोगों पर नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. मानेसर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता के मुताबिक, मंगलवार को धर्मवीर नामक एक शख्स नौकरी दिलाने के बहाने उसे गुड़गांव लाया. मानसेर के एक गेस्ट हाउस में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर तीन साथियों संग गैंगरेप किया.
एसीपी क्राइम राजेश कुमार के मुताबिक, युवती ने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत की है. चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है.