scorecardresearch
 

जैसलमेर में टिड्डी दल का आतंक, पूरे शहर पर मंडराती रहीं टिड्डियां

पाकिस्तान से आई टिड्डियों ने सीमावर्ती बाड़मेर और जैसलमेर में धावा बोल दिया. सीमा पार कर आए टिड्डी दल ग्रामीण क्षेत्र के बाद जैसलमेर शहर तक पहुंच गए. रविवार शाम जैसलमेर शहर में भी टिड्डियों ने जबरदस्त आक्रमण किया, जिसे शहरी लोगों ने छतों पर चढ़ कर थाली व ढोल बजाकर भगाने का प्रयास किया.

Advertisement
X
टिड्डी दल का हमला (फाइल फोटो)
टिड्डी दल का हमला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान से राजस्थान में घुसा टिड्डियों का झुंड
  • कई घंटों तक शहर के ऊपर मंडराते रहे टिड्डी दल

पिछले दो दिन से चल रहे जबरदस्त आंधी तूफान में हवा की दिशा पाकिस्तान से भारत की तरफ होने से रविवार और शनिवार को टिड्डियों का झुंड जैसलमेर में घुस आया. पाकिस्तान से घुसे टिड्डियों के दल ने जैसलमेर शहर पर धावा बोल दिया. पूरे शहर के ऊपर टिड्डियां छा गईं और कुछ घंटे तक मंडराती रहीं. जैसलमेर के बाद टिड्डियों के राजस्थान के अन्य जिलों में धावा बोलने की आशंका है. 

पाकिस्तान से आई टिड्डियों ने सीमावर्ती बाड़मेर और जैसलमेर में धावा बोल दिया. सीमा पार कर आए टिड्डी दल ग्रामीण क्षेत्र के बाद जैसलमेर शहर तक पहुंच गए. रविवार शाम जैसलमेर शहर में भी टिड्डियों ने जबरदस्त आक्रमण किया, जिसे शहरी लोगों ने छतों पर चढ़ कर थाली व ढोल बजाकर भगाने का प्रयास किया. धीरे-धीरे टिड्डियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में इसमें और तेजी देखे जाने की आशंका है. 

किसानों के लिए सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसका समाधान नहीं हो रहा है. जैसलमेर में टिड्डियों को लेकर जिला प्रसाशन अलर्ट है. इस घटना के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता मौके पर पहुंचे और टिड्डी दल नियंत्रण विभाग को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टिड्डियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है, टिड्डी नियंत्रण दल इसका अपडेट दे.

Advertisement

इन टिड्डियों के हवा के प्रवाह के साथ-साथ आगे बढ़ने की जानकारी मिली है. जहां जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में शनिवार रात टिड्डियों की मौजूदगी देखी गई, वहीं कई समूहों के जैसलमेर जिले के चांधण बांधेवा और पोकरण इलाकों में पहुंचने की जानकारी मिली है. इससे लाठी और चांधण इलाके में नलकूपों में बोई गई फसलों को लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement