scorecardresearch
 

ईरान से जैसलमेर लाए गए 9 और भारतीय कोरोना से संक्रमित

ईरान से जैसलमेर लाए गए 9 और भारतीय कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन सभी भारतीयों को जैसलमेर में सेना के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 6 का टेस्ट कल और तीन का टेस्ट आज हुआ था.

Advertisement
X
ईरान से आए भारतीयों की जांच की गई थी (फोटो-PTI)
ईरान से आए भारतीयों की जांच की गई थी (फोटो-PTI)

  • जैसलमेर में 10 भारतीय कोरोना से संक्रमित
  • जोधपुर के क्वारनटीन सेंटर में भी 17 पॉजिटिव केस

ईरान से जैसलमेर लाए गए 9 और भारतीय कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन सभी भारतीयों को जैसलमेर में सेना के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 6 का टेस्ट कल और तीन का टेस्ट आज हुआ था. अब तक ईरान से जैसलमेर लाए गए गए 482 भारतीयों में से 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें तो एक आते ही कोरोना पॉजिटिव निकला था.

इसके अलावा ईरान में फंसे 277 भारतीयों को जोधपुर के आर्मी क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. सोमवार को इनमें से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार शाम तक दस लोग और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ऐसे में 277 में से 17 लोग कोरोना संक्रमित हो गए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ईरान से लाए गए थे 600 से अधिक भारतीय

ईरान करीब 600 से अधिक भारतीयों को लाया गया था. इन्हें राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. इसमें से कई लोग ईरान धार्मिक यात्रा पर गए थे, वहीं कुछ स्टूडेंट भी हैं. सरकार का प्लान का था कि ईरान से लाने के बाद 14 दिनों तक इन्हें क्वारनटीन सेंटर में रखा जाए, लेकिन केस बढ़ने की वजह से अब इन्हें कुछ और दिन सेंटर में रखा जा सकता है.

देशभर में 1400 से अधिक केस

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 1400 के पास पहुंच गई. इसमें 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 140 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 38 हजार लोग मर चुके हैं, जबकि 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

Advertisement
Advertisement