scorecardresearch
 

राजस्थान कांग्रेस में सियासी तूफान की आहट, पायलट खेमे के MLA बोले- SC-ST को कैबिनेट में मिले सम्मान

कांग्रेस विधायक सोलंकी ने यह भी कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को SC-ST के नाम पर खानापूर्ति नहीं करनी चाहिए. बल्कि उनको अपना हक़ देना चाहिए. माना जा रहा है कि सचिन पायलट का खेमा अब आर-पार के मूड में है. 

Advertisement
X
राजस्थान कांग्रेस में सियासी तूफान की आहट
राजस्थान कांग्रेस में सियासी तूफान की आहट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज
  • पायलट खेमे के MLA के बयान से सियासी पारा गर्म

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के ख़त्म होते ही एक बार फिर से राजनीतिक पारा चढ़ सकता है. सचिन पायलट के खेमे के माने जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि राज्य सरकार को अनुसूचित जाति और जनजाति के विधायकों को उचित सम्मान देना चाहिए. बहुत सारे वरिष्ठ विधायक हैं जो कई बार के जीते हैं, उनको मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए. 

कांग्रेस विधायक सोलंकी ने यह भी कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को SC-ST के नाम पर खानापूर्ति नहीं करनी चाहिए. बल्कि उनको अपना हक़ देना चाहिए. हालांकि, वेदप्रकाश के इस बयान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. मगर माना जा रहा है कि सचिन पायलट का खेमा अब आर-पार के मूड में है. 

दरअसल, बगावत के बाद सचिन पायलट जब वापस लौटे थे तब कांग्रेस की तरफ़ से एक कमेटी बनायी गई थी और कहा गया था कि सचिन पायलट की बातों को सुना जाएगा. अहमद पटेल की अध्यक्षता में कमेटी की तीन मीटिंग भी हुई मगर अहमद पटेल के निधन के बाद उस कमेटी की फिर कभी बैठक नहीं हुई. मामला ठंडे बस्ते में चला गया. माना जा रहा है कि सचिन पायलट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे का इंतज़ार कर रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट आंबेडकर जयंती पर जब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के दफ़्तर पहुंचे तो उन्होंने कहा था कि कोई वजह नहीं है कि सरकार उपचुनावों के बाद नियुक्तियों में घोटाले और जो AICC से बातचीत हुई थी उस पर अमल न करे. इसके बाद सियासी गलियारे में पायलट के सख्त रुख़ को लेकर की चर्चा जोरों पर है. 

Advertisement
Advertisement