राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय सेना के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी की तैनाती गुजरात के जामनगर में थी. भारतीय सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल की बाड़मेर जिले की बीजराड़ में ट्रेनिंग कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी सेना के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बाड़मेर भिजवा दिया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद सेना के अधिकारियों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार सुबह जब चाय देने के लिए रूम में गए तो उस वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल बेहोशी की हालत में थे. इसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक कर्नल की मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है. मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बताया जाता है कि लेफ्टिनेंट कर्नल गणेश नटराजन चेन्नई के निवासी थे. वे गुजरात के जामनगर में पोस्टेड थे. लेफ्टिनेंट कर्नल गणेश नटराजन बिजलियां के ट्रेनिंग कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश पाए गए.
जानकारी के अनुसार सेना की एंबुलेंस से शव को बाड़मेर जिला मुख्यालय राजकीय मेडिकल कॉलेज राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. इस दौरान सेना से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को सेना के सुपुर्द कर दिया. वहीं सेना ने भी पुलिस को एक रिपोर्ट दी है.