scorecardresearch
 

कोरोना की मार... जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले पॉजिटिव, प्रशासन ने बंद कराया स्कूल

राजस्थान के जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक ही स्कूल के इतने बच्चों का संक्रमित होना प्रशासन को चिंता में डाल गया है. अभी के लिए प्रशासन ने स्कूल को बंद करवा दिया है और आगे की योजना पर बात की जा रही है.

Advertisement
X
जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव ( पीटीआई- सांकेतिक फोटो)
जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव ( पीटीआई- सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव
  • प्रशासन ने स्कूल करवा दिया बंद

राजस्थान के जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक ही स्कूल के इतने बच्चों का संक्रमित होना प्रशासन को चिंता में डाल गया है. अभी के लिए प्रशासन ने स्कूल को बंद करवा दिया है और आगे की योजना पर बात की जा रही है.

जयपुर के एक ही स्कूल के 11 बच्चे कोविड पॉजिटिव

दरअसल मंगलवार को जयश्री पेड़ीवाल स्कूल को पता चला कि उनके स्कूल के 11 छात्र कोरोना का शिकार हो गए हैं. अब क्योंकि सभी मामले एक ही स्कूल के रहे, ऐसे में सभी को चिंता ज्यादा रही. स्कूल ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी और फिर स्कूल को बंद कर दिया गया. इस समय में स्कूली बच्चे कोरोना का शिकार हो रहे हैं. रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 28 छात्राओं को कोरोना हो गया था. सभी पॉजिटिव पाई गई थीं.

तेलंगाना स्कूल में भी मिले थे 28 संक्रमित

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को फोन किया और संक्रमित छात्राओं की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दे दिए थे कि वायरस को फैलने से तुरंत रोका जाए और सभी छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं. इस समय देश के कुछ दूसरे हिस्सों से भी ऐसे ही मामले देखने को मिल रहे हैं. अभी तक तीसरी लहर ने तो दस्तक नहीं दी है, लेकिन बच्चों का इस वायरस का शिकार होना सभी को परेशान कर गया है.

Advertisement

पटरी पर लौटती जिंदगी, बढ़ती लापरवाही

अब एक तरफ बच्चे कोरोना का शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का इस महामारी को लेकर खौफ भी खत्म होता दिख रहा है. अब फिर बड़े स्तर पर शादियों का आयोजन हो रहा है. अब फिर बड़ी संख्या में लोग इन शादियों को अटेंड कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता गायब हो गई है और मास्क भी नीचे आ गए हैं. हाल ही में रिलीज की गई Local Circles की रिपोर्ट ने भी बताया है कि हर 10 में 6 लोगों को कोई ना कोई शादी अटेंड करनी है, वहीं उनमें कोरोना का खतरा 76 फीसदी तक घट चुका है. कई राज्यों में तो अब मेहमानों की संख्या को भी काफी बढ़ाया जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement