जयपुर में मेट्रो और सड़क बनाने के लिए तोड़े जा रहे मंदिरों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मोर्चा खोल दिया है. संघ की राजस्थान इकाई ने शहर के 95 मंदिरों के तोड़े जाने का मामला नागपुर में आला नेताओं के सामने दर्ज करा दिया है.
इतना ही नहीं आरएसएस 9 जुलाई को सरकार के खिलाफ चक्का जाम का भी मन बना रहा है. इस मुद्दे पर संघ भवन में मंत्रियों और विधायकों की पेशी भी हुई है. जवाब से असंतुष्ट संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
नाराज संघ ने जयपुर के सभी नौ विधायकों को संघ भवन में बुलाया. इसमें वसुंधरा सरकार के तीन मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे. सबको जमकर फटकार लगाई गई. सूत्रों के मुताबिक विधायकों ने संघ के सामने मजबूरी का रोना रोया. जबकि संघ ने मंदिरों के गिराए जाने की पूरी रिपोर्ट फोटो के साथ नागपुर भेज दी है.