scorecardresearch
 

गुर्जर आरक्षण के लिए लड़ने वाले नेता किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता, कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी सिंह बैंसला, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा गुर्जर आरक्षण के लिए संघर्ष किया, को जयपुर के एक निजी अस्पताल में सांस लेने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया.

Advertisement
X
किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत
किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत
  • दो बार कोरोना को हराया, अब फिर भर्ती
  • किरोड़ी सिंह के बेटे के ट्वीट ने मचाया बवाल

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता, कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी सिंह बैंसला, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा गुर्जर आरक्षण के लिए संघर्ष किया, को जयपुर के एक निजी अस्पताल में सांस लेने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया. 85 साल से ज्यादा उम्र वाले कर्नल बैंसला पहले दो बार कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं. 

किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत

पिछले साल नवंबर में बैसला फेफड़ों में संक्रमण के चलते जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हुए थे. यह उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके सरकारी आवास पर मीटिंग के बाद हुआ था. अब जब उनकी तबीयत फिर खराब हो गई है, ऐसे में उनके तमाम शुभचिंतक काफी परेशान हैं. सभी अपने नेता की सेहत के बारे में जानना चाहते हैं. यही सवाल जब आजतक ने किरोड़ी सिंह के बेटे से पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी पैरामीटर्स ठीक हैं. उनकी तरफ से ट्वीट कर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी शुक्रिया कहा गया. दोनों ही नेताओं ने किरोड़ी सिंह बैंसला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

किरोड़ी सिंह के बेटे के ट्वीट ने मचाया बवाल

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा था- मणिपाल हॉस्पिटल (जयपुर) में एडमिट कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, डॉक्टर अंशुल गुप्ता से बात कर कर्नल साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. अब इसी कड़ी में किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे ने दोनों, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा किया.

लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में अपने एक ट्वीट की वजह से किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे को ट्रोल भी होना पड़ा. दरअसल वसुंधरा राजे के ट्वीट के बाद किरोड़ी सिंह के बेटे ने लिखा था- आदरणीय महारानी सा आज आपने कर्नल साहब की सेहत व उनका कुशल क्षेम पूछा व मणिपाल अस्पताल के डॉ अंशुल गुप्ता जी से विस्तृत जानकारी ली. जब कभी भी कर्नल साहब की सेहत बिगड़ी है आपने हमेशा हमारा ढाढस बंधाया है - समस्त बैंसला परिवार व समाज की ओर से आपका बहुत बहुत आभार.

 

अब उनके इस ट्वीट से गुर्जर समाज का एक तबका नाराज नजर आया. सोशल मीडिया पर कुछ समय के लिए गुर्जर बायकॉट बीजेपी ट्रेंड करने लगा. अब क्योंकि वसुंधरा सरकार के दौरान गुर्जरों का एक बड़ा आंदोलन हो चुका है, ऐसे में अब जब किरोड़ी सिंह के बेटे ने इस अंदाज में वसुंधरा के लिए ट्वीट किया, तो समाज के एक तबके को ये रास नहीं और इस पर विवाद शुरू हो गया.

Advertisement


Advertisement
Advertisement