
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह शनिवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. वह दूसरी बार भगवा पार्टी में शामिल हुए हैं.
जगत सिंह पहले भी बीजेपी में थे और भरतपुर से विधायक थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. जयपुर में पार्टी मुख्यालय में जगत सिंह ने अपने संबोधन में यह उल्लेख भी किया कि उन्होंने पार्टी के एक नेता के साथ मतभेदों की वजह से बीजेपी छोड़ दी थी.
हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने पर खेद व्यक्त किया लेकिन दावा किया कि वह उस व्यक्ति का नाम नहीं लेंगे जिसके कारण उन्होंने निर्णय लिया. पूर्व विधायक जगत सिंह करीब ढाई साल तक बीजेपी से बाहर रहे.

इसे भी क्लिक करें --- राजस्थान : अशोक गहलोत बोले- कोरोना के बावजूद खरी उतरी सरकार, 64% चुनावी वादे किए पूरे
बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में जगत सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जगत सिंह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी इत्यादि वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। pic.twitter.com/Q7yqK12iAI
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) August 14, 2021
बीजेपी के राजस्थान यूनिट ने ट्वीट कर बताया कि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता जगत सिंह ने फिर से बीजेपी की सदस्यता ली और उन्होंने संकल्प लिए कि वे पार्टी की मजबूती के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करेंगे.