scorecardresearch
 

जयपुर से ISIS का एजेंट गिरफ्तार, IOC मैनेजर बन फैला रहा था आतंक का जाल

राजस्थान के जयपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मैनेजर ISIS का एजेंट निकला. राजस्थान एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
X

देश में आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक और एजेंट का खुलासा हुआ है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन आईएसआईएस का एजेंट निकला. राजस्थान एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. सीरिया जैसे कई इस्लामिक देशों से उसके 80 संपर्कों का पता चला है. एटीएस ने उस पर आईएसआईएस के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

डेढ़ साल से रह रहा था जयपुर में
30 साल का सिराजुद्दीन मूलतः कर्नाटक के गुलबर्गा में एमबी नगर का रहने वाला है, लेकिन अप्रैल 2014 से वह जयपुर में रह रहा था. चार महीने पहले ही उसने अपनी पत्नी और बच्चे को बेंगलुरु भेजा था. उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (UAPA) के तहत जयपुर के जवाहर नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने सभी जिला एसपी और रेंज आईजी को अलर्ट कर दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया को बनाया हथियार
सिराजुद्दीन ने इंटरनेट को अपना हथियार बना रखा था. वह मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया के जरिये भड़काता रहता था. एटीएस अब उसके लैपटॉप से डाटा रिकवर करने की कोशिश में है. उसके कमरे से आईएसआईएस की ऑनलाइन मैगजीन 'दाबिक' की कॉपियां भी मिली हैं. 15 दिन पहले ही उसके खिलाफ शिकायत मिली थी.

Advertisement
Advertisement