scorecardresearch
 

राजस्थान में बढ़ने लगी ठंड, फतेहपुर में 5.5 डिग्री पहुंचा पारा, टूटा सात साल का रिकॉर्ड

Fatehpur Temperature: फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, रात का पारा 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले 30 अक्टूबर को यहां नौ साल में पहली बार रात का तापमान पांच डिग्री दर्ज रिकॉर्ड हो चुका है.

Advertisement
X
Temperature Dips in Fatehpur: फतेहपुर में बढ़ी सर्दी
Temperature Dips in Fatehpur: फतेहपुर में बढ़ी सर्दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5.5 डिग्री पहुंचा फतेहपुर का तापमान
  • प्रदेश में सबसे ठंडा शहर फतेहपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान के शेखावाटी में रिकॉर्ड सर्दी पड़ती है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है, जो पिछले 7 साल के दौरान नवंबर में अब तक का सबसे कम तापमान है. फतेहपुर आज (शनिवार) यानी 13 नवंबर को इस सीजन में प्रदेशभर में तीसरी बार सबसे ठंडा रहा है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, रात का पारा 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले 30 अक्टूबर को यहां नौ साल में पहली बार रात का तापमान पांच डिग्री दर्ज रिकॉर्ड हो चुका है.

केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, सीजन में 12-13 नवंबर की दरमियानी रात में सात साल में पहली बार सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले वर्ष 2014 में केंद्र पर रात का पारा 5.8 डिग्री दर्ज हुआ था. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फतेहपुर के बाद प्रदेश में 8.9 डिग्री तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा चित्तौड़गढ़ रहा.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार शुष्क मौसम की वजह से रात को ठंडक ज्यादा रहती है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 31 अक्टूबर व एक नवंबर को तापमान 13 डिग्री पहुंचने के बाद शुक्रवार को अचानक 1.9 डिग्री तक की गिरावट के साथ 12 नवंबर को 5.9 डिग्री दर्ज हुआ.

एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है.अधिकतम तापमान की बात करें तो राजस्थान के सभी जिलों का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. भीलवाड़ा का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब है, जो सामान्य से 4.9 डिग्री कम है.

Advertisement

(फतेहपुर शेखावटी से राकेश गुर्जर के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement