scorecardresearch
 

होली की छुट्टी पर बीजेपी सांसदों को मिला होमवर्क

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद होली के दिन छुट्टी तो मनाएंगे लेकिन छुट्टी के दिन उन्हें होम वर्क भी करना होगा. पार्टी की तरफ से सभी सांसदों को होली के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही रहने के लिए कहा गया है. सांसदों को वहां रहकर भूमि अधिग्रहण अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन पर लोगों के भ्रमों को दूर करना होगा.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद होली के दिन छुट्टी तो मनाएंगे लेकिन छुट्टी के दिन उन्हें होम वर्क भी करना होगा. पार्टी की तरफ से सभी सांसदों को होली के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही रहने के लिए कहा गया है. सांसदों को वहां रहकर भूमि अधिग्रहण अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन पर लोगों के भ्रमों को दूर करना होगा.

ये आदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं की तरफ से आए हैं. ये निर्णय अभी हाल ही कृषि मंत्री संजीव कुमार बाल्यान के घर हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी , बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, उमा भारती, स्टेट प्रेजीडेंट लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत सुनील बंसल भी मौजूद थे. बैठक में सांसदों को बिन मौसम बारिश के कारण हुई फसलों के नुकसान से जूझ रहे किसानों से बात करने के लिए कहा गया है.

कृषि मंत्री बाल्यान ने बताया कि बैठक में किसानों से जुडें मुद्दों के बारे में बात की गई साथ ही सांसदों को बिल के बारें में विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि मीडिया, सांसदों और जनता ने इस ड्राफ्ट के सभी प्रस्तावित संशोधनों को सही ढंग से नहीं पढ़ा है. पार्टी में सांसदों को कहा गया है कि किसानों के सामने पार्टी की किसान विरोधी छवि न बनने दें. किसानों को बताए कि इस संशोधित बिल में गांवों में अस्पताल, स्कूलों और बुनियादी ढांचें का निर्माण करने का भी प्रावधान हैं. बाहर जाकर इस बिल के प्रित गलत धारणाओं को दूर करें.

Advertisement
Advertisement