scorecardresearch
 

झांसा देकर विवाहिता से एक साल तक रेप करता रहा, तीन दिन की पुलिस रिमांड

विवाहित महिला से दुष्कर्म के आरोप मे जिला आबकारी अधिकारी वी.के. व्यास को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. व्यास को गुरुवार को राजस्थान के बारां जिला कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
X

विवाहित महिला से दुष्कर्म के आरोप में जिला आबकारी अधिकारी वी.के. व्यास को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. व्यास को गुरुवार को राजस्थान के बारां जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने तीन दिन की ही रिमांड मांगी थी और अब पुलिस इस आबकारी अधिकारी से अगले तीन दिनों तक पूछताछ करेगी.

एक विवाहिता ने मंगलवार को बारां जिला आबकारी अधिकारी विजय कृष्ण व्यास के खिलाफ करीब एक साल से उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. महिला ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया. विवाहिता ने बताया कि व्यास ने उसके पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिए और उसके पति को नौकरी भी नहीं दिलाई. हाल ही में व्यास 7 जून को उसके घर आया और डरा धमकाकर उसके साथ दुराचार किया.

पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ डरा धमकाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया है. वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बारां कोतवाली में शि‍कायत दी थी. इसमें महिला और उसके पति के खिलाफ ब्लैकमैल करने और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है, व्यास की शि‍कायत पर महिला से भी पूछताछ की जानी है.

Advertisement

जांच अधिकारी आशाराम चौधरी का कहना है कि आरोपों की जांच के बाद आबकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय से तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, जो मिल गई.

Advertisement
Advertisement