scorecardresearch
 

राजस्थान उपचुनाव: कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर सकेंगे मतदान, PPE किट पहनकर डालेंगे वोट

राजस्थान की राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें दो सीटें कांग्रेस तो एक सीट बीजेपी के पास रही है. राजसमंद सीट बीजेपी के विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से रिक्त हुई है जबकि सहाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और सुजानगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.

Advertisement
X
राजस्थान में उपचुनाव (सांकेतिक तस्वीर)
राजस्थान में उपचुनाव (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में 3 विधानसभाओं के लिए होना है उपचुनाव
  • 17 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी अनुमति

राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मतदान देने के संशय पर अब स्थिति साफ हो गयी है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव आयोग के  मुताबिक ऐसे सभी लोगों को मतदान के दौरान पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा. वहीं सभी कोरोना पॉजिटिव लोग देर शाम साढ़े पांच बजे के बाद से लेकर 6 बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे. 

बता दें कि आगामी 17 अप्रैल को राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा सहित राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. राजस्थान की राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें दो सीटें कांग्रेस तो एक सीट बीजेपी के पास रही है. राजसमंद सीट बीजेपी के विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से रिक्त हुई है जबकि सहाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी और सुजानगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.

सहाड़ा सीट गायत्री देवी बनाम रतनलाल जाट
सहाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को उतारा है तो बीजेपी ने पूर्व विधायक और बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ रतनलाल जाट को प्रत्याशी बनाया. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने सहानुभूति का दांव खेलने के साथ-साथ सीएम गहलोत ने अपने मंत्री रघु शर्मा को जिम्मेदारी सौंप रखी है. रघु सहाड़ा में लगातार डेरा जमाए हुए हैं. वहीं, बीजेपी ने इस सीट को कांग्रेस से जीतने के लिए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को मैदान में उतारा है. इसके अलावा भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को मोर्चे पर लगा रखा है. 

Advertisement

राजसमंद: दीप्ति माहेश्वरी बनाम तनसुख बोहरा
राजसमंद विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने तनसुख बोहरा को प्रत्याशी बनाया है तो बीजेपी ने दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को उतारा. यह बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है, जिसे बचाए रखने की जिम्मेदारी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सांसद दीया कुमारी को सौंप रखी है. वहीं, बीजेपी से यह सीट छीनने के लिए कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के लिए भी यह सीट महत्वपूर्ण है. इसीलिए इस सीट पर कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

सुजानगढ़: मेघावाल बनाम मेघवाल
सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत विधायक भंवरलाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल को मैदान में उतारा है. भंवरलाल मेघवाल अशोक गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थे. वहीं, बीजेपी ने पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उच्च शिक्षा और प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी को सुजानगढ़ में लगातार रखा है. यह सीट भी कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके चलते भाटी ने भी पूरी तरह से चुनावी किलेबंदी कर रखी है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement