scorecardresearch
 

अजमेर में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली की तैयारी पूरी, ट्रॉली पर बैठ करेंगे जनसभा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के अजमेर और नागौर जिले के दौरे पर हैं. अजमेर में राहुल गांधी ट्रैक्टर सभा कर रहे हैं. कांग्रेस पहली बार कृषि कानूनों के विरोध को लेकर हो रही सभाओं में प्रतीकों की राजनीति कर रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजमेर में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली
  • ट्रॉली पर बैठकर करेंगे सभा संबोधित
  • नागौर में भी है किसानों का कार्यक्रम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के अजमेर और नागौर जिले के दौरे पर हैं. अजमेर में राहुल गांधी ट्रैक्टर सभा कर रहे हैं. कांग्रेस पहली बार कृषि कानूनों के विरोध को लेकर हो रही सभाओं में प्रतीकों की राजनीति कर रही है. 

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुर में खाट और मोड्ढे पर बैठ कांग्रेस के नेताओं ने किसानों को संबोधित किया. वहीं अजमेर के रूपनगढ़ की किसान सभा में राहुल गांधी ट्रॉली के स्टेज पर बैठकर किसानों को संबोधित करेंगे. 

रूपनगर के मैदान में किसानों को ट्रैक्टर के साथ बुलाया गया है. ट्रैक्टर और उसकी ट्रॉलियों पर बैठकर किसान राहुल गांधी को सुनेंगे. राहुल गांधी के लिए भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ही मंच बनाया गया है और कांग्रेस के नेता भी ट्रॉली पर ही बैठेंगे.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर तैयार मंच (फोटो-शरत कुमार)

ट्रैक्टर रैली से पहले राहुल गांधी जाटों के लोक देवता माने जाने वाले तेजाजी के दर्शन के लिए जाएंगे. किसनगढ़ में जनता उनका स्वागत भी करेगी.

हनुमानगढ़ में कर चुके हैं सभा (फोटो-PTI)

राहुल गांधी की आज की आखिरी रैली नागौर जिले के मकराना में होने जा रही है. नागौर को जाट राजनीति की धुरी माना जाता है. राजस्थान में कृषि कानूनों का विरोध सबसे ज्यादा जाट जाति के लोग ही कर रहे हैं. 

Advertisement

परबतसर का कार्यक्रम रद्द

मगर नागौर जिले के ही परबतसर में होने वाली राहुल गांधी की आखिरी किसान सभा रद्द कर दी गई है. बताया जाता है कि परबतसर के विधायक रामनिवास गावड़िया सचिन पायलट के करीबी हैं और वहां पर पूरी रैली की ज़िम्मेदारी वही संभाल हुए थे. हर जगह पर परबतसर में सचिन पायलट और राहुल गांधी के पोस्टर-बैनर लगे हुए थे. ऐसे में परबतसर की रद्द हुई सभा को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement