scorecardresearch
 

अशोक परनामी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने पदभार ग्रहण किया.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने पदभार ग्रहण किया.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को पदभार ग्रहण कराया. राजे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इस समय प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अति महत्वपूर्ण हो जाती है. हम सभी को मिलकर मिशन 25 को पूरा करना है.

प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सरकार के काम शक्तिशाली आवाज के साथ नीचे के स्तर तक पहुंचे और एक आवाज में पहुंचे यही काम मिशन 25 को साकार करने वाला होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अब आपको इतिहास रचने का मौका मिला है.

परनामी ने कहा कि कांग्रेस आज अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही है. सभी मोर्चे पर, चाहे वे आंतरिक व बाह्य सुरक्षा हो, आर्थिक नीति हो, कांग्रेस की असफलता अंतराष्ट्रीय स्तर पर सिद्घ हो चुकी है.

तीसरा मोर्चा जमीन ढूंढ़ने के लिए लड़ रहा है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, ओमप्रकाश माथुर, राजे मंत्रिमंडल के सदस्य एवं पार्टीकार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement