बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पार्टी में औपचारिक वापसी के अगले दिन ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है. बीजेपी से निकाले जाने के बाद कल्याण बतौर निर्दलीय सांसद चुने गए थे.
कल्याण सिंह बीजेपी के करीब आ चुके थे, लेकिन लोकसभा की सदस्यता बचाए रखने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था. अब लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ ही कल्याण सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कल्याण सिंह इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को मुखौटा कहने की वजह से पार्टी से निकाले गए थे.
लेकिन 2004 के आम चुनाव से ठीक पहले उनकी बीजेपी में वापसी हुई थी. लेकिन 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त उनकी पार्टी से नहीं बनी और उन्होंने अलग रास्ता अपना लिया.