scorecardresearch
 

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान की सजा पर रोक लगा दी है. इस मामले में अंतिम फैसला 28 अक्‍टूबर को होगा.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान की सजा पर रोक लगा दी है. इस मामले में अंतिम फैसला 28 अक्‍टूबर को होगा.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है. इससे पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की ओर से सुनाई गई 5 साल की सजा सस्‍पेंड कर दी थी.

सुप्रीम कोर्ट में सलमान के वकील ने कहा कि अभिनेता को शूटिंग के लिए ब्रिटेन जाना है, जबकि उसे वीजा नहीं मिल पा रहा है. जब तक सजा पर रोक नहीं लग जाती, तब तक वीजा मिलना मुश्किल है. सलमान खान की ओर से सजा पर रोक के लिए नवजोत सिंह सिद्धू वाले केस की भी मिसाल पेश की गई.

गौरतलब है कि 27 अगस्‍त को सुनवाई के दौरान सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि अदालतों ने उन्हें हमेशा ही आम नागरिक माना है और कभी भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी है. सलमान खान ने काले हिरण के शिकार के मामले में उन्हें सुनाई गई सजा निलंबित करने के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को उचित ठहराते हुए यह तर्क दिया.

Advertisement

सलमान ने यह भी तर्क दिया था कि वे देश में सबसे अधिक टैक्‍स देने वालों में शामिल हैं. उच्च न्यायालय ने उनकी दोषसिद्धी पर सिर्फ इसलिए रोक लगाई है, ताकि वे अपने पेशेवर कार्यक्रमों के सिलसिले में विदेश जा सकें, जिससे देश को विदेशी मुद्रा मिलती है.

कोर्ट में लंबा खिंच रहा है सलमान का केस
इस मामले में सलमान खान को निचली अदालत ने पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने नौ जुलाई को हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका पर सलमान खान को नोटिस जारी किया था. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के पिछले साल 12 नवंबर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

दूसरी ओर, हाईकोर्ट ने काले हिरण के शिकार के मामले में 2006 में उन्हें दोषी ठहराने के फैसले पर रोक लगाकर सलमान के लिए ब्रिटेन का वीजा पाने का रास्‍ता साफ कर दिया था. सलमान ने राज्य सरकार की याचिका खारिज करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे समाजसेवी हैं और भारतीय फिल्मों का प्रचार करते हैं. साथ ही उनके पेशेवर कार्यक्रम से इस उद्योग में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं.

Advertisement
Advertisement