राजस्थान सरकार ने देर रात दो अलग अलग आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया.
स्थानान्तरित अधिकारियों में जयपुर जिला कलेकटर एवं जिला मजिस्ट्रेट नवीन महाजन समेत उन्नीस जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार स्थानान्तरित जिला कलेक्टर हेमन्त कुमार गेरा, उदयपुर, विकास सीतारामजी भाले चूरु, डा. पृथ्वी बीकानेर, भानू प्रकाश एटूरु हनुमानगढ, नीरज कुमार पवन पाली, सिद्धार्थ महाजन जोधपुर, रवि जैन चित्तडगढ, अम्बरीश कुमार श्रीगंगानगर, गोरव गोयल भरतपुर, आरती डोगरा बूंदी, रोहित गुप्ता झालावाड, वी. सरवन कुमार बारां, विष्णु चरण मल्लिक करौली, टीना कुमार प्रतापगढ, आर एस जाखड़ दौसा, डा. वीना प्रधान बाड़मेर, बन्ना लाल सिरोही और राम खिलाडी मीणा धौलपुर शामिल है.
जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खंडेलवाल और निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकनाथ सोनी की लड़ाई सडकों पर आने के बाद राज्य सरकार ने लोकनाथ सोनी को मौजूदा पद से हटाकर निदेशक जनसम्पर्क विभाग के पद पर स्थानान्तरित किया है. नगर निगम जयपुर कार्यकारी अधिकारी के पद पर जगरुप सिंह यादव को नियुक्त किया गया है.