उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादल कर दिया, जिनमें तीन जिलाधिकारी और दो मंडलायुक्त शामिल है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव बीएम मीना को स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है, जबकि ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार को पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है.
अलीगढ़ में मंडलायुक्त अनिल गर्ग को ग्राम्य विकास आयुक्त के पद पर भेज दिया गया है, जबकि आगरा के मंडलायुक्त मंजीत कुमार को अलीगढ़ मंडल का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.
बस्ती के मंडलायुक्त एस के वर्मा को मुरादाबाद का मंडलायुक्त बना दिया गया है, जबकि गोरखपुर के मंडलायुक्त के रविन्द्र नायक को बस्ती मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है.
सहारनपुर के अपर मंडलायुक्त सुनिश्ता सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है, जबकि कानपुर के अपर मंडलायुक्त सुशील कुमार यादव को यूपीएसआईडीसी में संयुक्त आयुक्त बना दिया गया है.
बलरामपुर के जिलाधिकारी सुनीत चतुर्वेदी को नगर विकास विभाग के सचिव पद पर भेज दिया गया है, जबकि लोक निर्माण विभाग में सचिव रहे संजीव कुमार को इसी पद पर गृह विभाग में तैनाती दी गयी है.
ललितपुर की जिलाधिकारी निधि केसरवानी को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है, जबकि उन्नाव के जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ललितपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.