scorecardresearch
 
Advertisement
राजस्थान

राजस्थान: ऑपरेशन के डर से अस्पताल की खिड़की तोड़कर भागी गर्भवती महिला, 10 किलोमीटर दूर मिली

 ऑपरेशन के डर से गर्भवती महिला वार्ड की खिड़की कूदकर भागी
  • 1/6

राजस्थान के बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल के लेबर रूम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर भर्ती एक गर्भवती महिला ऑपरेशन के डर से मातृ एव शिशु विंग से खिड़की की जाली हटाकर वहां से कूदकर भाग गई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. 

 ऑपरेशन के डर से गर्भवती महिला वार्ड की खिड़की कूदकर भागी
  • 2/6

बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को सिजेरियन डिलवरी कराये जाने का डर था. इसलिए वो वार्ड की खिड़की की जाली को तोड़कर भागी. लेकिन पुलिस ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर पकड़ लिया. 

ऑपरेशन के डर से गर्भवती महिला वार्ड की खिड़की कूदकर भागी
  • 3/6

महिला के ऐसे भागे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया तुरंत ही इसकी सूचान कोतवाली पुलिस को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर दूर हरसाणी फांटा के पास महिला को पकड़ लिया गया. गर्भवती महिला के मिलने के बाद परिजन, अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला सुबह सात बजे खिड़की का जाल तोड़कर भागी थी. 

Advertisement
ऑपरेशन के डर से गर्भवती महिला वार्ड की खिड़की कूदकर भागी
  • 4/6

प्रसूता को फिर से  मेडिकल कॉलेज के भर्ती कराया गया है. महिला के मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी अस्पताल से  तीन दिन का मासूम गायब हो गया था.

ऑपरेशन के डर से गर्भवती महिला वार्ड की खिड़की कूदकर भागी
  • 5/6

इस मामले पर अस्पताल प्रशान का कहना है कि ऑपरेशन के डर से प्रसूता अस्पताल की खिड़की से कूदकर भाग गई थी. उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. उसके बाद दोपहर करीब 1 बजे महिला को ढूंढकर जिला अस्पताल में वापस भर्ती करवाया गया है. उसकी तबीयत ठीक है. अस्पताल में उसका इलाज जारी है. वह ऑपरेशन के नाम से ही घबराई हुई है.

ऑपरेशन के डर से गर्भवती महिला वार्ड की खिड़की कूदकर भागी
  • 6/6

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. यहां पर आए दिन लोगों के पर्स, मोबाइल, बाइक चोरी की घटना होती रही है.  लेकिन अस्पताल प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान देने को तैयार नहीं है.  

Advertisement
Advertisement