बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार से लुधियाना निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल का शव बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार, परिवार से 9 तारीख के बाद संपर्क टूटने वाली कंचन की हत्या 9 और 10 तारीख की रात के बीच हुई हो सकती है. CCTV में एक संदिग्ध कार से निकलता दिखा है. जानें पूरी खबर.