कानपुर की भारतीय निवासी सीमा बानो को पाकिस्तान जाने से रोका गया. वे 13 साल बाद कराची में अपनी बीमार बहन से मिलने जा रही थीं और उनके पास एक महीने का वीज़ा था. पहलगाम में हमले के कारण बॉर्डर बंद कर दिए जाने से उनकी यात्रा संभव नहीं हो सकी. देखिए सीमा क्या बोलीं.