पंजाब के बटाला में गैंगवॉर हुआ है जिसमें जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके एक सहयोगी की हत्या कर दी गई है. बंबिभा गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. जग्गू भगवानपुरिया का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है और उनका कारोबार कनाडा से पाकिस्तान तक फैला है.