राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट डिलीशन का मुद्दा उठाया है और सीधे तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया है. पंजाब कांग्रेस चीफ ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि "100% देश का इलेक्शन कमीशन भाजपा के साथ मिला हुआ है." उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और देश के संसदीय चुनावों में वोट चोरी का काम किया है. चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है.