Punjab Cabinet Oath: यूपी के बाद अब बात पंजाब की. जहां मंत्रियों के शपथ लेते ही सरकार एक्शन में आ गई है. भगवंत मान की कोशिश है जल्द से जल्द चुनावी वादों को पूरा करने की यही वजह है कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में पंजाब में 25 हजार नौकरियों का ऐलान कर दिया गया है. पंजाब कैबिनेट की बैठक में 25 हजार नई नौकरियों के ऐलान के साथ भगवंत वाला ने आम आदमी पार्टी के एजेंडे को भी आगे बढ़ाया और वादा किया है. इस वीडियो में देखें कि पंजाब की कैबिनेट में किन चेहरों को मिली जगह.
Cabinet Ministers took oath in Punjab: Days after the Aam Aadmi Party registered a massive victory in the Punjab Assembly election ten party MLAs took the oath as cabinet ministers in the state. Watch this video to know more.