भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से खड़ी हुई पार्टी, परिवारवाद के कठघरे से भी दूर खड़ी होती है. तुष्टिकरण की राजनीति के बड़े आरोपों से फिलहाल दूर दिखती है. पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी के कांग्रेस मुक्त नारे को असल में आम आदमी पार्टी ने ही पंजाब में पूरा किया है, और तब आज की शपथ के बाद वादों को निभाने का अग्निपथ है आम आदमी पार्टी के सामने. जब पंजाब के बनने के बाद पहली बार कांग्रेस और अकाली दल दोनों को सत्ता से बाहर करके आम आदमी पार्टी के पास सत्ता है , तब पंजाब कर्ज के बोझ में है. इस वीडियो में समझें सरकार बनाने के बाद AAP के सामने हैं कौन सी चुनौती.