जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह के निधन के बाद हो रहा है. उपचुनाव को लेकर AAP ने पूरी ताकत झोंक दी.