भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. यह घटना 3 मई की रात को हुई, उसी दिन एक पाकिस्तानी रेंजर को भी गिरफ्तार किया गया था. पकड़ा गया युवक गुजरांवाला का निवासी बताया जा रहा है और उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा और एक पहचान पत्र मिला है.