scorecardresearch
 
Advertisement

Patiala Violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, आतंकी एंगल से हो रही जांच

Patiala Violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, आतंकी एंगल से हो रही जांच

पंजाब पुलिस ने पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पटियाला में खालिस्तान के खिलाफ निकले मार्च ने झड़प का रंग ले लिया था और दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस को हालात काबू में करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी थी. इस हिंसा का वीडियो भी सामने आया था जिसमें लोग हवा में तलवार लहराते दिख रहे हैं. पुलिस अब आतंक के एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बरजिंदर सिंह परवाना का आपराधिक बैकग्राउंड है और उसके खिलाफ पहले से ही चार केस दर्ज हैं. देखें ये वीडियो.

There have been six arrests in the Patiala violence including its mastermind, Barjinder Singh Parwana. On Friday, a march against Khalistan turned violent. Police had to fire to control the situation. Authorities are now investigating the case from a terrorism perspective. Watch this video.

Advertisement
Advertisement