scorecardresearch
 
Advertisement

Patiala Violence: दो गुटों के बीच हिंसक तनाव के बाद एक्शन में पुलिस, अतिरिक्त फोर्स तैनात

Patiala Violence: दो गुटों के बीच हिंसक तनाव के बाद एक्शन में पुलिस, अतिरिक्त फोर्स तैनात

शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में शिवसेना और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. ये झड़प पटियाला के काली माता मंदिर के पास हुई है. इस दौरान दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी भी हुई है जिसके बाद तनाव बढ़ा और इलाके में सुरक्षबलों की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने मामले सुलझाने की कोशिश की तो पुलिस पर भी पथराव हुआ. इस हिंसा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग हवा में तलवार लहराते दिख रहे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि मामले की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही अधिकारियों को ये सख्त हिदायत भी दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए. इस बीच पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल को हटा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement