भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते अटारी बॉर्डर बंद होने से परिवार बिछड़ रहे हैं. दिल्ली में 10 साल से अपने भारतीय पति और 8 साल के बेटे के साथ रह रही पाकिस्तानी नागरिक हीरम को वापस कराची जाने को कहा गया है. हीरम ने कहा, "गलती हमारी तो नहीं है ना?... जिन लोगों ने किया है उन्हें सजा देनी चाहिए, लेकिन हमें क्यों सजा मिल रही है?".