अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने बीजेपी संग गठबंधन पर कहा कि भाजपा की ओर से जब भी औपचारिक प्रस्ताव आएगा, उस पर विचार किया जाएगा. भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन में पंजाब के मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि अकाली दल एक क्षेत्रीय पार्टी है और उसके लिए पंजाब सबसे पहले है.