पंजाब में सीबीआई ने एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले का भंडाफोड़ करते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया है. भुल्लर पर एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसके बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी में 7.5 करोड़ रुपये नकद, ढाई किलो सोना, 26 लक्ज़री घड़ियाँ और 50 से ज़्यादा बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं.