दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में सर्दी अपने पूरे असर में है। चंडीगढ़ में सुबह और शाम के वक्त ठंडक महसूस की जा रही है। बावजूद इसके, दिन के समय धूप खिलने से मौसम में कुछ गर्माहट आ रही है जिससे लोगों को राहत मिल रही है। ठंडी हवाएं भी चल रही हैं जो मौसम को ठंडा बनाए रखती हैं। इस मौसम की संपूर्ण स्थिति और रिपोर्ट के लिए देखिए यह रिपोर्ट जो चंडीगढ़ के हालात को दर्शाती है।